शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Kailash Vijayvargiya confidence Akash Vijayvargiya will win
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (14:05 IST)

आकाश विजयवर्गीय कड़े मुकाबले में फंसे, कैलाश बोले- जीतेगा तो मेरा बेटा ही

आकाश विजयवर्गीय कड़े मुकाबले में फंसे, कैलाश बोले- जीतेगा तो मेरा बेटा ही - Kailash Vijayvargiya confidence Akash Vijayvargiya will win
इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में इंदौर की सबसे चर्चित सीट इंदौर-3 में भाजपा के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय कड़े मुकाबले में फंस गए हैं।

हालांकि पिछड़ने के बाद आकाश ने कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन जोशी के मुकाबले मामूली बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन इसके बावजूद इसके विजयवर्गीय ने कहा कि अंतिम परिणाम आने के बाद मेरा बेटा ही चुनाव जीतेगा। 
मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त कैलाश ने कहा कि राज्य में भाजपा 118 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। हालांकि उन्होंने माना कि हम और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन टिकट वितरण में हमसे गलतियां हुईं और हमने कांग्रेस को हल्के में लिया। 
 
कैलाश ने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन राहुल मैजिक के चलते हुआ। उन्होंने कहा कि यह मोदी की हार नहीं है और शिवराज आज भी मप्र के पॉपुलर चेहरे हैं। हालांकि उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन का श्रेय कमलनाथ को दिया।

Live : इंदौर की 9 सीटों का पल-पल का ताजा हाल

Live commentary : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 का ताजा हाल...

Live updates : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति
ये भी पढ़ें
Live : Indore Election Results 2018 : इंदौर की 9 सीटों का पल-पल का ताजा हाल