बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मातृ दिवस
  4. poem on Maa

मां पर सुंदर कविता : मां रंगोली सा इंद्रधनुषी प्यार

मां पर कविता
उसकी केशर सुगंध
मेरे रोम-रोम से
प्रस्फुटित होती है,
मेरी सांस-सांस की हर महक
उसकी आत्मा से उठती है
वह देहरी पर सजी रंगोली सा
इंद्रधनुषी प्यार है,
मां जिसकी बिंदी में समाया
मेरा संपूर्ण श्रृंगार है,
मेरी संपूर्ण संसार है...