गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मातृ दिवस
  4. Mothers day 2019
Written By

मां, तुम रोशन करती हो अंधेरों को : मदर्स डे पर कविता

मां, तुम रोशन करती हो अंधेरों को : मदर्स डे पर कविता - Mothers day 2019
-रंजना फतेहपुरकर
 
मां,
देखा है हर सुबह तुम्हें
तुलसी के चौरे पर
मस्तक झुकाए हुए,
मां तुम
रोशन करती हो अंधेरों को
चांद का दीपक
जलाए हुए...