मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मातृ दिवस
  4. poem on maa
Written By

नन्ही कलम से : मां, तू सबसे ज्यादा भाती है

नन्ही कलम से : मां, तू सबसे ज्यादा भाती है - poem on maa
दिलीशा जाफरी (9 वर्ष) 
 
मेरी प्यारी-प्यारी मां 
मेरी भोली-भोली मां 
प्यार हमसे तुम करती हो 
कठोर दिखावा करती हो 
हम हंसते हैं तो हंसती हो 
हम रोते हैं तो रोती हो 
जब भगवान न आ सके तो 
उन्होंने मां बनाई हैं 
भगवान के दूसरे रूप में 
मां दुनिया में आई हैं 
मां अपने पल्लू में भरकर 
तु मेरी खुशियां लाई हैं 
रात-रात जागकर 
तुने मुझे लोरी सुनाई हैं 
जो भी मां मुझे रूलाता 
डांट उसे तू लगाती है 
इसीलिए तो मां मुझे 
तू सबसे ज्यादा भाती है 
यह बात साबित करती है 
तू हमें कितना चाहती है.... 

ये भी पढ़ें
आलोक श्रीवास्तव की रचना : कोने-कोने छाई अम्मा...