शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia to bring 4G, 3G mobile phones at lower prices
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (13:48 IST)

नोकिया घटाएगा 4जी, 3जी मोबाइल फोन की कीमतें

नोकिया घटाएगा 4जी, 3जी मोबाइल फोन की कीमतें - Nokia to bring 4G, 3G mobile phones at lower prices
बर्लिन। नोकिया ने भारत में 4जी और 3जी मोबाइल फोन के दाम कम करने का संकेत दिया है ताकि प्रस्तावित 4जी सेवाओं का फायदा उठाया जा सके और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके। माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल डिवाइस सेल के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट) कृष वेबर ने कहा कि हम जहां पर हैं, वहां से कीमत कम करना चाहते हैं।


 
यह 3जी और एलटीई (4जी) दोनों पर लागू है क्योंकि इससे हमें बाजार हिस्सेदारी के मामले में फायदा होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार का अधिग्रहण किया है। एक समय मोबाइल फोन बाजार में शीर्ष पर नोकिया भारत में तीसरे स्थान पर है। इसका कारण एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता और कोरियाई कंपनी सैमसंग तथा घरेलू कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा है।

नोकिया के सबसे सस्ता 4जी फोन लूमिया 635 की कीमत करीब 11,300 रुपए (कर शामिल नहीं) लेकिन यह भारत में उपलब्ध नहीं है। वेबर ने कहा कि हम 635 जैसे एलटीई हैंडसेट के दाम भी काम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भारतीय दूरसंचार कंपनियों की 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना का लाभ उठाया जा सके। सूत्रों के  अनुसार कंपनी की अक्टूबर में 4जी युक्त लुमिया 830 पेश करने की योजना है जिसकी कीमत करीब  26,000 रुपए है। (भाषा)