गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Nokia 6 Nokia smart phone, Nokia 7
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (11:18 IST)

Nokia ने लांच किए तीन धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स

Nokia ने लांच किए तीन धमाकेदार फोन, जानिए फीचर्स - Nokia 6 Nokia smart phone, Nokia 7
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 Sirocco को भारत में पेश किया। इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया था। इन स्मार्ट फोन की कीमत की जाए तो नोकिया 6 (2018) की कीमत 16,999 रुपए, नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपए और नोकिया 8 Sirocco की कीमत 49,999 रुपए है। नोकिया 6 (2018) की बिक्री ऑफलाइन बाजारों में की जाएगी। ये तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो पर चलते हैं। एंड्रॉयड गो स्टॉक एंड्रॉयड ओएस है मतलब यह बिना किसी मॉडिफिकेशन के चलता है। ये एंड्रॉयड का हल्का (लाइट-वेट) वर्जन है। 
 
नोकिया 6 (2018) के फीचर्स :  नोकिया 6 (2018) में कंपनी ने फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, वहीं इस बार कैपेसिटिव बटन को भी हटा दिया गया है जो पिछले साल नोकिया 6 में दिया गया था।  नोकिया ने 18:9 एस्पेक्ट रेशियो की जगह 16:9 एस्पेक्ट रेशियो ही जारी रखा है। नोकिया 6 (2018) में मेटल यूनिबॉडी दी गई है। डुअल नैनो सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD 1080x1920 रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 630 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है। इसकी मेमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
 
नोकिया 6 (2018) डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, वहीं 84 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 6 (2018) कैमरा बोथी फीचर सपोर्ट करता है जिसका मतलब है कि डुअल साइट टेक्नॉलजी के साथ ये फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ तस्वीरें खींच सकता है। फोन में इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v5, टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। नोकिया 6 (2018) 3000 एमएएच की फास्ट चार्जिंग बैटरी सपोर्ट करता है।
नोकिया 7 के फीचर्स : यह कंपनी का पहला ड्‍यूल रियर से लैस स्मार्टफोन है। कंपनी के मुताबिक इसके रियर कैमरा में Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया हैं। 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो का मतलब ये हुआ कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले के करीब नज़र आने वाले किनारे बेहद ही पतले होंगे। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। स्मार्टफोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
 
Zeiss ऑपटिक्स लैंस की सबसे बड़ी खूबी किसी भी तरह की परस्थितियों में शानदार फोटो लेना है. Zeiss ऑपटिक्स लैंस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कम रोशनी के फोटो लेने के लिए किया जाता है। स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3800 एमएएच की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की खूबी का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.0 जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।
नोकिया 8 Sirocco के फीचर्स : नोकिया 8 सिरोको में 5.5 इंच का क्यूएचडी रिजॉल्यूशन (1440x2560 pixels) वाला डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए स्मार्टफोन 3D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हालांकि स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है जो कि बीते साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा था। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम मौजूद है। इसके जरिए बड़ी से बड़ी एप को स्मार्टफोन में बिना रुके चलाया जा सकता है।
 
डुअल रियर कैमरा सेटअप के लिए फोन में डुअल एलईडी लाइट के साथ Zeiss ऑपटिक्स लैंस का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 12+13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही Zeiss ऑपटिक्स लैंस कम रोशनी में बेहद शानदार तस्वीरें खींचने का विकल्प देता है। सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0 तकनीक के साथ 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ 5.0 जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सलमान दोषी, बाकी सब सितारे बरी