शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Microsoft Lumia 430
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2015 (17:30 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया ‘लुमिया 430’, कीमत 5299 रुपए

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया ‘लुमिया 430’, कीमत 5299 रुपए - Microsoft Lumia 430
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में दो सिम वाला स्मार्ट फोन ‘लुमिया 430’ ब्रिकी के लिए पेश किया। यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइसेस के डायरेक्टर (वेस्ट) अनंत मित्तल ने ‘लुमिया 430’ की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ‘स्मार्ट फोन के भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 5299 रुपए की किफायती कीमत पर यह फोन ग्राहकों के लिए पेश किया है। 
अगले पन्ने पर, फोन के फीचर्स...
 
 

लुमिया 430 दो सिम, सही हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, सेवाओं और एप्पस का एक बेहतरीन समन्वय है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को लुमिया 430 का बेहतरीन अनुभव देने के लिये कंपनी ने ‘नॉक आउट ऑन व्हील्स’ भी जारी किया है। यह लुमिया नॉकआउट वैन देश के 200 से अधिक शहरों में जाएगी और इन शहरों के युवाओं को पहली बार विंडोज फोन के अनुभव से रूबरू कराएगी।
मित्तल ने बताया कि यह फोन विंडोज 8.1 सिस्टम पर काम करता है तथा इसे बाद में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में उन्नत किया जा सकता है। इसके साथ इसमें एक जीबी रेम, ड्‍यूल कोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, दो मेगापिक्सल कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड मेमोरी की सुविधा उपलब्ध है। अब तक लुमिया श्रेणी के 13 स्मार्ट फोन बाजार में पेश किए गए हैं। इसमें से लुमिया के 7 मॉडल माइक्रोसॉफ्ट ने प्रस्तुत किए हैं।