शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. micromax yu yuphoria
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (16:34 IST)

माइक्रोमैक्स ने घटाई इस शानदार फोन की कीमत

माइक्रोमैक्स ने घटाई इस शानदार फोन की कीमत - micromax yu yuphoria
माइक्रोमैक्स-YU वेंचर मिडरेंज स्मार्टफोन YU यूफोरिया की कीमत में कमी की है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 6,999 रुपए रखी गई थी। अब कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए हो गई है।  YU ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। इसके साथ, अब यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। इससे पहले ये फोन सायनोजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था। 
फीचर्स पर एक नजर- 
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड v5.0.2  (लॉलीपॉप) UI - साइनोजेन OS 12
सीपीयू : क्वाडकोर 1.2 गीगाहर्ट्‍ज 64-bit क्वालकम MSM8916 410 प्रोसेसर है। 
स्क्रीन : 5.0 की आईपीएस एलसीडी डच स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ। डिस्प्ले :  720 x 1280 पिक्सल। 
सिम- ड्‍यूल सिम 
कैमरा : 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ। 
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल। फ्लैश नहीं। 
मैमोरी : इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
बैटरी : 2230 एमएएच। कंपनी का दावा  यह 160 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देती है और 45 मिनट  में 60 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
बॉडी : वजन 143 ग्राम, 8.2 एमएम  फोन 3G, 4G ( दोनों सिम कार्ड्स पर CAT 4, TDD-LTE, भारतीय 4G बैंड्स), ब्लूटूथ  4.0 और जीपीएस को सपोर्ट करता है।