शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax has launched Canvas Nitro A310
Written By WD
Last Updated : सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (17:14 IST)

माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास नाइट्रो, जानें इसके फीचर्स

माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास नाइट्रो, जानें इसके फीचर्स - Micromax has launched Canvas Nitro A310
भारतीय गैजेट निर्माता अपना नया बजटेट स्मार्ट फोन Canvas Nitro A310 लांच कर दिया है। इस फोन की ब्रिकी ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस स्नेपडील पर आज से शुरू भी हो गई है। इसके बैक का लेदर प्रीमियर डिजाइन इस फोन को बेहतरीन बनाता है। अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...

माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 1280X720 pixels  वाली में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी हुई है। इस फोन में 1.7 गीगाहर्ट्‍ज का मीडियाटेक ऑक्टोकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 2 जीबी की रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरज जिसकी माइक्रोएसडी कार्ड कैपेसिटी 32 जीबी तक है। 12990 कीमत वाले इस स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग केमला लगा हुआ है।
अगले पन्ने पर, इस फोन में माइक्रोमैक्स ने लांच किया यह फीचर...

एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलने वाले इस फोन में माइक्रोमैक्स के कंटेंट और एप्स लगे प्री‍लोडेड हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट अलर्ट लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर लगा हुआ है। एचडीसी ब्लिंक फीड की तरह इसमें क्वीक लॉक और जेश्चर कंट्रोल भी है। कनेक्टिविटी के लिए इमें 3जी, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई और जीपीएस है। 2500 एमएएच की बैटरी है। यह फोन ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।