शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Intel
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (18:15 IST)

आईटेल ने लांच किया वीओएलटीई स्मार्टफोन एस 41

आईटेल ने लांच किया वीओएलटीई स्मार्टफोन एस 41 - Intel
मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटेल मोबाइल ने किफायती मूल्य में सेल्फी स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में सेल्फी प्रो वीओएलटीई स्मार्टफोन एस 41 लांच करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 6,990 रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 5 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें थ्री जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑटोफोकस आठ एमपी रीयर और आठ एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 2700 एमएएच की बैटरी है।
 
उसने कहा कि ग्राहकों की गोपनीयता एवं आवश्यक डाटा की सुरक्षा की दृष्टि से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी प्रो एस41 किसी इस समय 7,000 रुपए से कम कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफोन है। यह लांच भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़े परिवर्तक के रूप में आईटेल के लिए एक नए युग की शुरुआत करता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत मुक्त और निष्पक्ष व्यापार तंत्र के पक्ष में : सुरेश प्रभु