मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iphone 12 को टक्कर देने आया Asus ROG Phone 5, जानिए फीचर्स और कीमत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:40 IST)

iphone 12 को टक्कर देने आया Asus ROG Phone 5, जानिए फीचर्स और कीमत

Asus ROG Phone 5 | iphone 12 को टक्कर देने आया Asus ROG Phone 5, जानिए फीचर्स और कीमत
असूस (Asus) ने अपनी नई असूस रोग फोन 5 सीरीज को भारत में लांच कर दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत तीन नए गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं।  ROG Phone 5 के के अतिरिक्त ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate (Limited) को लांच किया गया है।

कीमत की बात करें तो Asus ROG Phone 5 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 57,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
वहीं, Asus ROG Phone 5 Pro का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 69,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। Asus ROG Phone 5 Ultimate का 18GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 79,999 रुपए में लांच किया गया। जानिए Asus ROG Phone 5 के फीचर्स।
Asus ROG Phone 5 में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच सैमसंग एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका रिस्पांस रेट 1ms और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज है। गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। ऑलवेज-ऑन फीचर्स और एचडीआर10+ सपोर्ट करता है।
 
फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:5 है। इस फोन के बैक पैनल पर AnimeMatrix टेक दिखेगा। Asus ROG Phone 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 660 जीपीयू, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज (यूएफएस 3.1) है। तापमान को कम करने के लिए 3डी वेपर चैंबर स्मार्टफोन में दिया गया है।
 
कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और इसका पिक्सल साइज 1.6um है। साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन से 8K वीडियो शूट किया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
 
स्मार्टफोन में डुअल-सेल 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और ये GamingSmartphone 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। रिटेल बॉक्स के साथ 30 वॉट का चार्जर मिलता है।  
 
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन का भारत में मुकाबला iphone 12 से होगा। इस कीमत के आसपास भारत में आईफोन 12 है। आईफोन 12 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है। इस प्राइस में आपको इस फोन का 64 GB वाला वेरिएंट मिलेगा, वहीं इसके 128 GB वाले वेरिएंट मॉडल की कीमत 84,900 रुपए है। इसके अलावा iPhone 12 के 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपए है।
ये भी पढ़ें
Gold दे रहा है अच्छा रिटर्न, सिर्फ फरवरी में ETF में हुआ 491 करोड़ का निवेश