1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Only employees registered in the Face App will get salary in Maharashtra
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (12:23 IST)

महाराष्ट्र में फेस ऐप में पंजीकृत कर्मचारियों को ही मिलेगा वेतन, राजस्व मंत्री ने दी व्यवस्था

Chandrashekhar Bawankule
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) का कहना है कि राजस्व विभाग के केवल वही कर्मचारी अगस्त माह का वेतन प्राप्त करेंगे जिन्होंने सरकार के 'फेस' ऐप (Face App) के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की है। मंत्री ने बुधवार को कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। अगस्त महीने का वेतन सितंबर में वितरित किया जाएगा।ALSO READ: महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया
 
'फेस ऐप' और भू-सीमांकन (जियो-फेंसिंग) का उपयोग अनिवार्य : बावनकुले ने बताया कि केंद्र सरकार ने राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए 'फेस ऐप' और भू-सीमांकन (जियो-फेंसिंग) का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब से उपस्थिति केवल कार्यालय परिसर से ही ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। जो कर्मचारी इसका पालन नहीं करेंगे, उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही एक औपचारिक सरकारी संकल्प (जीआर) जारी किया जाएगा।ALSO READ: उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
 
विभिन्न विभागों की समीक्षा शुरू : बावनकुले रायगड़ जिले में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न विभागों की समीक्षा शुरू की है ताकि दक्षता, पारदर्शिता और नागरिक केंद्रित प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए 150 दिवसीय कार्ययोजना लागू की जा रही है। राजस्व अधिकारियों के पास लंबित अर्ध-न्यायिक मामलों को लेकर चिंता जताते हुए बावनकुले ने बताया कि उन्होंने स्वयं पिछले 4 महीनों में 800 से अधिक मामलों का निपटारा किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग शुरू, थाईलैंड की एयर स्ट्राइक, कंबोडिया का पलटवार