शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. भाभी ने की अपनी 14 वर्षीय ननद की हत्या, वारदात का हुआ खुलासा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (19:15 IST)

भाभी ने की अपनी 14 वर्षीय ननद की हत्या, वारदात का हुआ खुलासा

Crime | भाभी ने की अपनी 14 वर्षीय ननद की हत्या, वारदात का हुआ खुलासा
मंदसौर। मंदसौर से एक 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग की हत्या की आरोपी उसकी खुद की भाभी ही है। भैंसोदा (मंदसौर) में 14 वर्षीय एक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने केवल 48 घंटे में ही हत्यारोपी का पता लगाने के साथ ही वारदात को अंजाम देने की वजह का भी खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह जानकर पुलिस को भी अचंभा हुआ।
 
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन किशोरी ने अपनी भाभी को पिता के साथ गले मिलते हुए देख लिया था और भाभी को डर हुआ कि ननद यह बात सभी को बता देगी। इसी दौरान भाभी ने साजिश रची और जब सभी लोग घर से काम पर चले गए, तब ननद के साथ आंख मिचौली का खेल शुरू किया। नाबालिग की आंखों पर पट्टी बांधने के बाद भाभी ने चाकू से उसकी नाक और गले पर हमला किया और गमछे से गला दबा दिया फिर बेहोशी की हालत में किशोरी को घर की ही कुएं में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने की मृतक किसानों के परिजनों से बात, हुड्डा बोले- अपराधियों की तरह किया जा रहा है व्यवहार