शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhvi of Patanjali Yogpeeth commits suicide
Last Updated : रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (13:50 IST)

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान - Sadhvi of Patanjali Yogpeeth commits suicide
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल की मध्य प्रदेश की रहने वाली एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली है।इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है।

मध्य प्रदेश की रहने वाली यह साध्वी साल 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। कन्या गुरुकुल में ये साध्वी अध्यापन भी कराती थी।साध्वी ने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।हरिद्वार नगर की पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के अनुसार मामले की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद ही इसके कारण के बाबद कुछ भी कहना संभव हो पाएगा।
ये भी पढ़ें
बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता को भारी बढ़त, TMC कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न