शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. schoolgirl dies due to Chinese manjha in Ujjain
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जनवरी 2022 (18:25 IST)

उज्जैन में चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत, गले में फंसा पतंग का धागा

उज्जैन में चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत, गले में फंसा पतंग का धागा - schoolgirl dies due to Chinese manjha in Ujjain
आखिरकार एक बार फिर पतंग उड़ाने वाले प्रतिबंधित चाइनीज धागे ने एक युवती की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन की है। यहां 20 साल की एक छात्रा का गला चाइनीज मांझे में फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, घटना शनिवार की है। महिदपुर तहसील के नारायणा गांव की रहने वाली यह छात्रा उज्जैन में अपने मामा के यहां पढ़ाई करने आई थी। छात्रा जब एक्टिवा से कहीं जा रही थी, इसी दौरान गाड़ी चलाते समय अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई।

मांझा छात्रा के गले में फंस गया और बाद में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत से पहले छात्रा मौके पर ही छटपटाती रही। गौरतलब है कि देश में चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया गया है इसके बावजूद इसकी बिक्री जारी है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में घटे Corona केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राजधानी में पीक आया