शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cold day in many districts including Madhya Pradesh, Bhopal, Ujjain in the grip of cold wave
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (19:44 IST)

शीतलहर की चपेट में मध्यप्रदेश, भोपाल, उज्जैन सहित कई जिलों में कोल्ड डे, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

शीतलहर की चपेट में मध्यप्रदेश, भोपाल, उज्जैन सहित कई जिलों में कोल्ड डे, पड़ेगी कड़ाके की ठंड - Cold day in many districts including Madhya Pradesh, Bhopal, Ujjain in the grip of cold wave
भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंडा ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। प्रदेश के कई इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक  प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में अगले 2 दिन कोल्ड डे होने का अनुमान जताया है।

इसके अलावा प्रदेश के छतरपुर भिंड मुरैना शिवपुर ग्वालियर और दतिया में पाला पड़ने की संभावना जताई है। वहीं सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में अगले 3 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान जताया है।

ग्वालियर, दतिया, सागर, सिवनी और नौगांव शीतलहर की चपेट में है। वहीं सागर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर, दतिया और नौगांव में रिकॉर्ड किया गया ह।      
ये भी पढ़ें
Modi सरकार पर भड़के Owaisi, बोले-'18 साल की उम्र में PM चुन सकते हैं तो पार्टनर क्यों नहीं'