शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chhatarpur news
Written By
Last Modified: छतरपुर , शनिवार, 3 मार्च 2018 (13:45 IST)

छतरपुर में आदिवासियों को रात में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...

छतरपुर में आदिवासियों को रात में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा... - Chhatarpur news
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में आदिवासियों पर हमले का मामला सामने आया है, जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने करोदया के आदिवासियों को रात में खेतों से उठाकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
 
रात भर चले इस तालिबानी कहर में उन पर जमकर लाठी-डंडे भांजे गए। सजा इस तरह की थी कि शरीर पूरा टूट जाए बस जान भर न निकले। अब सभी घायल बमीठा थाने में अपनी व्यथा सुनाने और दशा दिखाने आए थे। वे सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की फ़रियाद कर रहे थे। 
 
हमले में घायलों के नाम उम्मेदा पिता बाबू कोवादर (45), राममिलन पिता उम्मेदा आदिवासी, हजारी लाल पिता श्यामलाल (17), देशराज पिता मुन्ना आदिवासी (20), देवेन्द्र पिता रामनाथ आदिवासी (20), मंगू पिता हरजू आदिवासी (40), रामअवतार पिता मन्नू आदिवासी (25) और अन्य शामिल हैं। सभी पीड़ित निवासी करोदया के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
अयोध्या मामले में श्री श्री रविशंकर को झटका