मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kailash Vijayvargiya's call to destroy Pakistan
Last Modified: शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (10:16 IST)

फाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हुंकार, खत्म करेंगे पाकिस्तान

Kailash Vijayvargiya
भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे है। गुरुवार को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित फाग महोत्सव में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने रंग में नजर आए। कार्यक्रम में मंच से देशभक्ति तराने गाते हुए नजर आए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खत्म करेंगे पाकिस्तान। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हिंदी, हिंदू हिंदुस्तान, खत्म करेंगे पाकिस्तान। 

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब पाकिस्तान खत्म करने की बात कर रहे थे, तब सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित सरकार के कई मंत्री देशभक्ति तरानों पर थिरक रहे थे। कैलाश  विजयवर्गीय ने पाकिस्तान खत्म करने की बात कहते ही कि सभी लोग उनके सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए।

इससे पहले कार्यक्रम में म्यूजिकल प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय ने एक साथ गोविंदा आला रे आला और जरा मटकी संभाल बृजवाला गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कई मंत्री और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार थिरकते हुए नजर आए। वहीं कार्यक्रम के दौरान ने कई मंत्रियों और विधायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं गाता तब हूं, जब सामने कोई नाचता है। अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं। मैं कोई छोटा-मोटा गयक तो हूं नहीं। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्री मंच के सामने आ गए है जमकर फूलों को होली खोली।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव