• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Announcement of 12th and 10th board results in Madhya Pradesh
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (16:33 IST)

MP Board Result 2024: मध्यप्रदेश की 12वीं बोर्ड में 64.49% और 10वीं बोर्ड में 58.10% छात्र हुए पास

MP Board Result 2024: मध्यप्रदेश की 12वीं बोर्ड में 64.49% और 10वीं बोर्ड में 58.10% छात्र हुए पास - Announcement of 12th and 10th board results in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का एलान हो गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 64.49 फीसदी बच्चे पास हुए है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जयंत यादव ने प्रदेश में टॉप किया है। इसके साथ शाजापुर के कुलदीप मेवाड़ा ने दूसरा स्थान, ग्वालियर के दिव्या भीलवार, नरसिंहपुर की निशा भारती, मंडला की चेतना कछवाहा ने टॉप 10 में जगह बनाई है। बोर्ड परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं बोर्ड की टॉप 10 में 5 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है।

वहीं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 58.10 फीसदी छात्र पास हुए है। हाईस्कूल में मंडला के नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। अनुष्का ने 500 अंक में 495 अंक हासिल किए है। इसके साथ कटनी की  रेखा उबारी, आगर मालवा की इशिता तोमर,रीवा की स्नेहा पटेल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर  और सतना के सौरभ सिंह तीसरे स्थान पर रहे है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 114 छात्रों ने और हाईस्कूल में 82 बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान बनायाहै। इस बार बोर्ड परीक्षा में 16 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

 
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्‍ट 2024 ऐसे कर सकते हैं चेक
स्टेप 1 : रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाए।
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th Inter Result 2024' लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।