शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Preparation for PM Modi grand road show in Bhopal
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (17:36 IST)

भोपाल में पीएम मोदी का बुधवार को रोड शो, सागर और हरदा में चुनावी जनसभा

पीएम मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश में तीन चुनावी कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सागर, हरदा में जनसभा और भोपाल में रोड शो

भोपाल में पीएम मोदी का बुधवार को रोड शो, सागर और हरदा में चुनावी जनसभा - Preparation for PM Modi grand road show in Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए अब चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश में एक ही दिन में दिन चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी सागर और हरदा में जनसभा करने  के साथ  भोपाल में रोड-शो करेंगे।

भोपाल में भव्य रोड-शो की तैयारी में भाजपा-राजधानी भोपाल में बुधवार शाम होने वाले पीएम मोदी का रोड-शो करीब एक किलोमीटर का होगा और रोड-शो के दौरान लगभग 200 मंच स्थलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री का रोड शो मालवीय नगर स्थित तिराहे से शुरु होकर न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप तक होगा। रोड शो में पीएम मोदी  खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करेंगे।

खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के रोड शो को लेकर भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है जाएगा और रोड शो में विभिन्न समाज वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आरती उतारेंगी एवं आम जनता पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो के दौरान संत समाज, सामाजिक, व्यापारिक सहित विभिन्न समाज के लोगों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा। यात्रा में लोकनृत्यों की झलक के साथ कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री का का स्वागत करेंगे। इस दौरान ढोल नगाड़े, बैंड, लेजर बीम सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रोड शो के दौरान राजधानी भोपाल भगवामय रहेगी। भगवा रंग हमारी संस्कृति की पहचान है। यह रोड शो देश के विकसित भारत संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा ऐतिहासिक रोड शो होगा।

पीएम मोदी ने प्रदेश आने का बनाया रिकॉर्ड- मुख्यमंत्री डॉ मोहन.यादव ने कहा कि यह प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मध्यप्रदेश के प्रति हमेशा प्रेम रहा है और वह लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवी बार 24 अपै्रल को प्रदेश की भूमि पर जनता का अभिवादन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश में आने का सर्वाधिक रिकॉर्ड भी बना लिया है। इसके पहले आज तक कोई प्रधानमंत्री प्रदेश के दौरे पर इतनी बार नहीं आये हैं।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश को सवा लाख करोड़ से अधिक की सौगातें विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दे चुके हैं। पिछले 100 दिनों की प्रदेश के विकास को लेकर केंद्र की तरफ से 35 हजार करोड़ रुपए विभिन्न बड़ी योजनाओं के लिए दिया गया। सौ दिन में पार्वती-काली सिंध- चंबल नदी परियोजना और केन-बेतवा परियोजना की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है। वहीं, रेलवे को 2013 के पहले डेढ़ सौ करोड़ रुपये मात्र मिलता था। आज 15000 करोड़ रुपए से ज्यादा रेलवे प्रतिवर्ष व्यवस्थाओं के लिए खर्च कर रही है। आईटी से इंडस्ट्री, कृषि समेत सभी सेक्टर में विकास के लिए उदारतापूर्वक संसाधन केंद्र की ओर से मिल रहे हैं। सही मायनों में यह प्रदेश की जनता के लिए विकास का स्वर्णिम काल का समय है।

 

ये भी पढ़ें
Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही बढ़त, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक चढ़ा