शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Lok Sabha Election 2024 Date LIVE : voting in indore 13 may
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2024 (17:08 IST)

Loksabha election dates : मध्य प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव, इंदौर में 13 मई को मतदान

Loksabha election dates : मध्य प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव, इंदौर में 13 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024 Date LIVE  : voting in indore 13 may
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE : मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया। इंदौर में चौथे चरण में 23 मई को मतदान होना है। 
चुनाव आयोग के अनुसार देश में 7 चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान होगा। इनमें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर भी है। चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी।
 
इंदौर में भाजपा ने सांसद शंकर लालवानी को ही टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

मध्य प्रदेश में 4 चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
 
7 मई को तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ की सीटों पर मतदान होगा। 13 मई को चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा सहित कुल 8 सीटों पर मतदान होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: क्या है 4M जिस पर चुनाव आयोग है सख्त