• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup will start only 2 days after IPL ends, there is the full detail
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (15:23 IST)

IPL खत्म होने के 2 दिन बाद ही शुरू हो जाएगा T-20 वर्ल्ड कप, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL खत्म होने के 2 दिन बाद ही शुरू हो जाएगा T-20 वर्ल्ड कप, जानिए क्या है पूरा मामला - T20 World Cup will start only 2 days after IPL ends, there is the full detail
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि, 17 अक्टूबर से यूएई के मैदानों पर टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा। पहले टी20 विश्व भारत में खेला जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति के चलते अब भारत के हाथों से इसका आयोजन छिन गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के शुरूआती कुछ मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। ख़ैर सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि, आईपीएल 14 के खत्म होने के दो दिन बाद ही टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा। जी हां, सुनने में आपको यह भले ही अटपटा लग रहा हो, लेकिन अभी तक रिपोर्ट्स के आधार पर यह एकदम सच है।

आईपीएल-14 के दूसरे चरण के बचे हुए 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। टी20 वर्ल्ड कप के दो दिन बाद आठ टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा। इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी।

राउंड 1 एलिमिनेशन के मुकाबले यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, बीसीसीआई और आईसीसी ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप की मेजबानी के फैसले को लेने के लिए गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद आईसीसी से एक महीने का वक्त मांगा था और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को वक्त दे दिया था। जिसकी समय सीमा अब समाप्त होने को है।

अब बात सिर्फ 2 दिन की है

आयोजन चाहें यूएई में हो या ओमान में, बात तो यह है, कि खिलाड़ी आखिरी सिर्फ दो दिन के अंदर इतने बड़े इवेंट के लिए कैसे खुद को तैयार कर पाएंगे। आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद ही सभी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ना होगा।

हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि पहले राउंड में जो आठ टीमें हिस्सा लेगी उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पकिस्तान जैसे बड़ी टीमों के नाम शामिल नहीं है। ऐसे में इन सभी टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा समय मिल जाएगा।

24 अक्टूबर से जब सुपर-12 पहले चरण के बाद सुपर-12 में 30 मुकाबले खेले जाएंगे, जोकि 24 अक्टूबर से शुरू होंगे। सुपर-12 में छह टीमें हिस्सा लेगी और उनको दो ग्रुप में रखा जाएंगा। ये मैच यूएई में तीन स्थान - दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन नॉकआउट मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और एक फाइनल।
ये भी पढ़ें
शेफाली करेंगी वनडे डेब्यू, टेस्ट के बाद वनडे में भारत इंग्लैंड से करेगा दो-दो हाथ