• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup is set to begin on Oct17th and the final on Nov 14th
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (22:50 IST)

यूएई में होगा T20 विश्व कप का आयोजन, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

यूएई में होगा T20 विश्व कप का आयोजन, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट - T20 World Cup is set to begin on Oct17th and the final on Nov 14th
टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप अब यूएई में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा। हालांकि अभी इस बात की घोषणा ना तो आईसीसी ने आधिकारिक रूप से की है और ना ही बीसीसीआई ने।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप की मेजबानी के फैसले को लेने के लिए गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद आईसीसी से एक महीने का वक्त मांगा था और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को वक्त दे दिया था। अब क्रिकइन्फो की खबर की मानें, तो टी20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई में होगा और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई यूएई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच आयोजित करने वाला है। सीजन के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 19 सितंबर से होगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब यदि क्रिकेइन्फो की मानें, तो आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद ही टी20 विश्व कप शुरु हो जाएगा।

वैसे काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि टी20 विश्व कप को भारत के बजाए यूएई में आयोजित किया जा सकता है। इसका बड़ा कारण वैश्विक महामारी की खराब स्थिति है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को भारत में आयोजित करने का प्रयास किया था, मगर बायो बबल में कोरोना मामले आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था, तो ऐसे में अब बीसीसीआई मैगा इवेंट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल-कमिंस सहित 7 क्रिकेटर्स पर लटका दी कंगारू कप्तान ने तलवार, हो सकते हैं टी-20 विश्वकप से बाहर