बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shami centuary of wickets
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , रविवार, 14 जनवरी 2018 (15:34 IST)

शमी ने पूरा किया विकेटों का 'शतक'

शमी ने पूरा किया विकेटों का 'शतक' - Shami centuary of wickets
सेंचुरियन। भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को 269 रनों पर 6 विकेट से आगे बढ़ाया था और शमी ने सुबह के सत्र में भारतीय मूल के केशव महाराज को 18 रन के निजी स्कोर पर आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। शमी ने महाराज को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया।
 
मैच में उतरने से पहले शमी के 28 मैचों की 54 पारियों में 99 विकेट थे। दिलचस्प है कि मैच में यह शमी का पहला विकेट भी था लेकिन उनके टेस्ट के क्रिकेट में यह उनका 100वां विकेट साबित हुआ। 27 साल के शमी भारत के 21वें गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय