• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar refuses to take D. Lit
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (19:01 IST)

सचिन तेंदुलकर ने डी. लिट लेने से किया इंकार

सचिन तेंदुलकर ने डी. लिट लेने से किया इंकार - Sachin Tendulkar refuses to take D. Lit
कोलकाता। 'क्रिकेट लीजेंड' सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी से डी. लिट की उपाधि लेने से इंकार कर दिया है।
 
 
कोलकाता स्थित यूनिवर्सिटी 24 दिसंबर को अपने 63वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में सचिन को मानद डॉक्टरेट की डिग्री देना चाहती थी, लेकिन उन्होंने विनम्रता से इसे लेने से इंकार कर दिया है। यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया कि यह तय किया गया था कि सचिन को मानद डॉक्टरेट की डिग्री देंगे लेकिन सचिन ने एक मेल के जरिए यह कहकर इसे लेने से मना कर दिया कि वे नैतिक कारणों से इसे नहीं ले सकते।
 
घोष ने कहा कि सचिन ने बताया है कि वे किसी भी यूनिवर्सिटी से इस तरह का सम्मान स्वीकार नहीं करते। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ऐसे ही सम्मान को लेने से इंकार कर दिया था। वर्ष 2011 में सचिन ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस से इस तरह का सम्मान नहीं लिया था।
 
अब यह यूनिवर्सिटी 5 बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को डी लिट की मानद डिग्री से सम्मानित करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मौसमी ने एशिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर फहराया तिरंगा