• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal beats Lucas Pouille
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (08:47 IST)

नडाल ने रोमांचक मुकाबले में लुकास को हराया

Rafael Nadal
बीजिंग। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में लुकास पाउले को तीन सेट में हराया।
 
फ्रांस के लुकास ने पहला सेट 6-4 से जीता और दुनिया का 23वें नंबर का यह खिलाड़ी दूसरे सेट में टाईब्रेकर के दौरान उलटफेर करने के करीब पहुंच गया था लेकिन नडाल ने दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद टाईब्रेक 8-6 से जीता।
 
नडाल ने इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट के 11वें गेम में लुकास की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाते हुए सेट 7-5 से जीतकर मैच अपने नाम किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सहवाग बोले, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सता रहा है इस बात का डर