गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj was in intense pain despite not dropped the weapons
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (17:52 IST)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

सिराज दर्द के बावजूद से गेंदबाजी की: बुमराह

Mohammed Siraj
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज दर्द में होने के बाद बावजूद गेंदबाजी कर रहे है।बुमराह ने ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने पर सिराज की तारीफ की।

सिराज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.2 ओवर में दो विकेट लिये। बुमराह ने कहा कि सिराज ने दर्द में होने के बावजूद टीम का साथ दिया। बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर छह विकेट लिये।

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन कहा, ‘‘ हमने इस बारे में बात की है। यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी। वह पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था।’’



उन्होंने कहा, ‘‘ वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है। इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जायेंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है।’’

सिराज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया और फिर बाहर चले गये। आकाशदीप ने इस ओवर को पूरा किया।

वह हालांकि थोड़ी देर के बाद मैदान पर वापस आ गये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट लिये।बुमराह ने इस 30 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है। (भाषा)


ये भी पढ़ें
शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)