• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kanpur One-Day Team Saudi
Written By
Last Modified: कानपुर , शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (16:53 IST)

कानपुर वन-डे से पहले टीम साउदी ने दिया यह बयान

कानपुर वन-डे से पहले टीम साउदी ने दिया यह बयान - Kanpur One-Day Team Saudi
कानपुर। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले यहां कहा कि श्रृंखला के 1-1 से बराबर होने से उनकी टीम तनाव में नहीं बल्कि और अधिक उत्साहित है।
 
न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीतता है तो वह भारत में पहली बार कोई वन-डे सीरीज जीतेगा। टीम यहां पिछले साल श्रृंखला जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन 2-3 से हार गई थी।
 
साउदी ने कहा कि हम पर कोई दबाव नहीं, मैं कहूंगा कि यह ज्यादा उत्साहवर्धक है। ट्रेनिंग के दौरान टीम के खिलाड़ी ज्यादा उत्साहित थे। जाहिर तौर पर कल के विश्राम के बाद हम तरोताजा महसूस कर रहे हैं। कल श्रृंखला दांव पर लगी है। 
 
उन्होंने कहा कि हम यहां श्रृंखला जीतने के लिए आए हैं और जैसा कि मैंने कहा कि अच्छी टीमें यहां से खाली हाथ लौटी हैं। मुझे लगता है कि श्रृंखला जीतना अच्छा होगा लेकिन अपने घरेलू हालातों में भारत एक मजबूत टीम हैं क्योकि वे लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
भारतीय टीम ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका से 2-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद घर में लगातार छ: एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम की है। साउदी ने कहा कि इस श्रृंखला की खूबसूरती यह है कि दोनों टीमों के लिए बराबरी का मौका है। हमें विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के बारे में पता है और उनके लिए भी ऐसा ही है। यह जरूर है कि मैच अलग मैदान पर है और यहां अलग तरह की चुनौतियां होंगी, अगर हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लिया और यह पता कर लिया कि हमारे लिए क्या चीज काम कर रही तो तब हम अच्छी गेंदबाजी कर सकेंगे। साउदी यहां के मौसम से भी खुश हैं।
 
उन्होंने कहा कि आज का प्रशिक्षण अच्छा रहा। यहां ज्यादा गर्मी नहीं है। हमें पता है कि जब हम भारत आते है तो गर्मी हमारे लिए बड़ी चुनौती होती है। हमने मुंबई में जो अनुभव किया वैसा कई खिलाड़ियों ने पहले कभी नहीं किया था। इस मामले में पुणे बेहतर था। यहां भी अलग तरह का मौसम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्यूरेटर का ग्रीनपार्क पिच की जानकारी देने से इंकार