• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Curator Pandurang Salgaonkar, Pune cricket pitch
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (10:25 IST)

क्यूरेटर का ग्रीनपार्क पिच की जानकारी देने से इंकार

क्यूरेटर का ग्रीनपार्क पिच की जानकारी देने से इंकार - Curator Pandurang Salgaonkar, Pune cricket pitch
कानपुर। पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर के पिच फिक्सिंग मामले में कथित रूप से फंसने और उन्हें बर्खास्त किए जाने के बाद सतर्कता इतनी बढ़ गई है कि ग्रीनपार्क की पिच की देखरेख कर रहे क्यूरेटर तापोश चटर्जी ने पिच के बारे में विशेष जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच रविवार को यहां खेला जाना है। ग्रीनपार्क मैदान की पिच के स्वभाव के बारे में पूछे जाने पर क्यूरेटर ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद करेगी। अच्छा खेलने वाली टीम इस मुकाबले में विजयी होगी। ड्यू फैक्टर हालांकि इस मैच में प्रभावी रहेगा।
 
ग्रीनपार्क प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि मैदानकर्मियों को पिच की प्रकृति के बारे में किसी से चर्चा करने से मना किया गया है। पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर को निलंबित किए जाने के बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। (वार्ता)