गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCA, Curator Pandurang Salgaonkar, Pune Cricket Pitch
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (16:56 IST)

एमसीए करेगा क्यूरेटर के पिच से छेड़छाड़ के दावों की जांच

एमसीए करेगा क्यूरेटर के पिच से छेड़छाड़ के दावों की जांच - MCA, Curator Pandurang Salgaonkar, Pune Cricket Pitch
पुणे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अभय आप्टे ने बुधवार को कहा कि संघ पुणे क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर के उन दावों की विस्तृत जांच करेगा कि वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले पिच के साथ छेड़छाड़ कर सकते थे।
 
आप्टे ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे के शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा कि मैं यहां एक बयान देने के लिए हूं, क्योंकि सुबह से ही टीवी पर कुछ चिंताजनक विषय पर कुछ खबरें आ रही हैं तो मुझे बताना होगा कि एमसीए, बीसीसीआई और सीओए की इस तरह के विषयों पर ढिलाई बरतने की नीति नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए एमसीए इसकी विस्तृत जांच करेगा कि क्या हुआ था और टीवी  पर क्या हुआ लेकिन इससे पहले हमारी आपात बैठक होगी। आप्टे ने सूचित किया कि  सालगांवकर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और एमसीए ने उनकी सदस्यता  भी ले ली है।
 
उन्होंने कहा कि एमसीए के अध्यक्ष के तौर पर मैंने तुरंत प्रभाव से सालगांवकर को  निलंबित कर दिया है और उनका सारा काम छीन लिया गया है जिसमें उनकी एमसीए की  सदस्यता भी ले ली गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड पुणे वन-डे का ताजा हाल