मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bharat Pak International Border
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (12:38 IST)

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर - Bharat Pak International Border
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को 2 सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया और सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। 
 
सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से 2 शव बरामद हुए हैं। वहां से 1 एके-47 राइफल, 1 पिस्तौल और 2 दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं। यह घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है।
 
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की। अपना बचाव करते हुए समुचित जवाबी कार्रवाई की गई और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
 
उन्होंने कहा कि मौके से 1 पाकिस्तानी सिमकार्ड, 4 किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपए कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खुफिया विभाग खोज अभियान चला रहा है। (भाषा)