शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu-Kashmir, Intruder, Uri
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (00:37 IST)

उत्तरी कश्मीर में मारे गए घुसपैठिए का शव बरामद

उत्तरी कश्मीर में मारे गए घुसपैठिए का शव बरामद - Jammu-Kashmir, Intruder, Uri
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में उरी के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज तलाशी अभियान में एक घुसपैठिए का शव बरामद किया गया, जो 27 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 
         
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि सतर्क सुरक्षा बलों ने 27 जुलाई को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए आतंकवादी को मार गिराया था। 
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जंगल के भीतर दुर्गम इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकवादी का शव बरामद किया।  
        
कर्नल कालिया ने बताया कि आतंकवादी के शव के पास एक एके 47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि रामपुर सेक्टर में यह पिछले एक माह में घुसपैठ की चौथी कोशिश है जिसे विफल किया गया है। 
ये भी पढ़ें
मॉनसून अपडेट : भारत के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश