• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Bowler Jasprit Bumrah take solitaire wicket of Usman Khawaja in twilight
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (18:04 IST)

गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मिला उस्मान ख्वाजा का एकमात्र विकेट

गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मिला उस्मान ख्वाजा का एकमात्र विकेट - Indian Bowler Jasprit Bumrah take solitaire wicket of Usman Khawaja in twilight
AUSvsIND अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत को 180 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में खेलेने में बल्लेबाजों को दिक्कतें आएंगी, ऐसा इस टेस्ट से पहले कई विशेषज्ञों ने कहा था। हालांकि आज यह अपवाद साबित हुआ जहां दूधिया रोशनी में सिर्फ 1 विकेट और दिन के उजाले में 10 विकेट गिरे।

मेजबान टीम अब भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है जिन्हें जसप्रीत बुमराह (13 रन पर एक विकेट) ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा और मैकस्वीनी की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को झटका नहीं लगने दिया और 22 रन जोड़े।

मैकस्वीनी सातवें ओवर में भाग्यशाली रहे जब तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर उनका कैच छूट गया। बुमराह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर जा रही थी लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत बीच में कूद गए और गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई।

बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई।मैकस्वीनी और लाबुशेन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिसमें मैकस्वीनी के नितीश पर जड़े लगातार दो चौके भी शामिल रहे।ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दो बार ‘लाइट टावर’ की बत्ती गुल हुई लेकिन इसके कारण अधिक विलंब नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
जय शाह को बड़ा झटका, अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली इस व्यक्ति ने