• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vaibhav Suryavanshi powers India to a 7 wicket win over Srilanka in Under 19 Asia Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (16:49 IST)

वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी ने भारत को पहुंचाया U19 एशिया कप के फाइनल में

Under-19 Asia Cup: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी ने भारत को पहुंचाया U19 एशिया कप के फाइनल में - Vaibhav Suryavanshi powers India to a 7 wicket win over Srilanka in Under 19 Asia Cup
INDvsSLगेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी (67) और आयुष म्हात्रे (34) की बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी के दम पर शुक्रवार को एकदिवसीय अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

श्रीलंका के 173 स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 91 रनों की आतिशी साझेदारी करते हुए भारत की जीत की नींव रखी। नौवें ओवर में विहास थेवमिका ने आयुष म्हात्रे को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। आयुष ने 28 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (34) रन बनाये। इसके बाद 14वें ओवर में प्रवीण मनीषा ने वैभव सूर्यवंशी को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

वैभव ने 36 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के लगाते हुए (67) रनों की तूफानी पारी खेली। आंद्रे सिद्धार्थ (22) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान मोहम्मद अमान (25) और केपी कार्तिकेय (11)रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 21.2ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
श्रीलंका की ओर से विहास थेवमिका, विरन चामुदिता और प्रवीण मनीषा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज आठ रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये।

पुलिंदु परेरा (छह), दुलनित सिगेरा (दो) और विमत दिनसारा (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद शरुजन शंमुगनथन और लकविन अभयसिंघे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये 93 रन जोड़े। 29वें ओवर में आयुष म्हात्रे ने शरुजन शंमुगनथन (42) को बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कविजा गमागे (10) भी म्हात्रे का शिकार बने। कप्तान विहास थेवमिका (14), विरन चामुदिता (आठ) रन बनाकर आउट हुये।

लकविन अभयसिंघे ने 110 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुये (69) रनों की पारी खेली। प्रवीण मनीषा (पांच) और न्‍यूटन रंजीतकुमार (पांच) रन बनाकर आउट हुये। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 173 रन पर सिमट गई।भारत की ओर से चेतन शर्मा ने तीन विकेट लिये। किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने दो-दो विकेट लिये। युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले गये अंडर-19 एशियाकप के दूसरे सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

श्रीलंका अंडर-19 बल्लेबाजी..
बल्लेबाज................................................................ रन
दुलनित सिगेरा बोल्ड चेतन शर्मा ..................................02
पुलिंदु परेरा रन आउट (मोहम्मद अमान/हरवंश पंगालिया).06
शरुजन शंमुगनथन बोल्ड आयुष म्हात्रे............................42
विमत दिनसारा पगबाधा चेतन शर्मा................................00
लकविन अभयसिंघे पगबाधा चोरमाले..............................69
कविजा गमागे बोल्ड आयुष म्हात्रे...................................10
विहास थेवमिका कैच निखिल कुमार बोल्ड चोरमाले..........14
विरन चामुदिता कैच आंद्रे सिद्धार्थ बोल्ड चेतन शर्मा...........08
प्रवीण मनीषा कैच आउट हार्दिक राज.............................05
न्‍यूटन रंजीतकुमार कैच वैभव सूर्यवंशी बोल्ड युद्धजीत गुहा..05
कुगादास मतुलन नाबाद..............................................00

अतिरिक्त ......................................12 रन

कुल 46.2 ओवर में 173 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-8, 2-8, 3-8, 4-101, 5-119, 6-145, 7-161, 8-167, 9-170, 10-173

भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज...............ओवर..मेडन..रन..विकेट
युद्धजीत गुहा.........7.2.....1.....19......1
चेतन शर्मा.............8.......1.....34......3
किरण चोरमाले......10.......2....32......2
निखिल कुमार.........3.......0.....11......0
आयुष म्हात्रे..........10.......0.....37......2
केपी कार्तिकेय........2........0.....10......0
हार्दिक राज............6........0.....30.....1


भारत अंडर-19 बल्लेबाजी..

बल्लेबाज.................................................रन

आयुष म्हात्रे कैच अभयसिंघे बोल्ड थेवमिका.....34
वैभव सूर्यवंशी बोल्ड मनीषा..........................67
आंद्रे सिद्धार्थ कैच गमागे बोल्ड चामुदिता..........22
मोहम्मद अमान नाबाद................................25
केपी कार्तिकेय नाबाद .................................11
अतिरिक्त...........................16 रन

कुल 21.4 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन

विकेट पतन: 1-91, 2-132, 3-148

श्रीलंका गेंदबाजी
गेंदबाज................ओवर..मेडन..रन..विकेट
न्‍यूटन रंजीतकुमार......1......0....10.....0
दुलनित सिगेरा...........1......0....27....0
कुगादास मतुलन........3......0....22....0
विहास थेवमिका.........5......0....33....1
कविजा गमागे.............1......0.....9.....0
विरन चामुदिता............5......0....38....1
प्रवीण मनीषा.............5.4....0.....27...1

ये भी पढ़ें
अफगानी महिलाओं को पढ़ाई से रोकने पर राशिद और नबी नाखुश, किया कड़ा विरोध