• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jay Shah dethroned from Asian Cricket Council top post
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (18:43 IST)

जय शाह को बड़ा झटका, अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली इस व्यक्ति ने

शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद अध्यक्ष पद संभाला

ICC
श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। उन्होंने भारत के जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष बने हैं।

शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था।यह एसीसी में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
सिल्वा ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व शतरंज चैंपियनशिप: लगातार ड्रॉ के बाद गुकेश और लिरेन की नजर जीत के साथ बढ़त बनाने पर