मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. if india were to lose in england australia its offence says ian chappel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 अगस्त 2018 (17:01 IST)

अगर भारत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में हारता है तो यह अपराध है : चैपल

अगर भारत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में हारता है तो यह अपराध है : चैपल - if india were to lose in england australia its offence says ian chappel
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध है।
 
 
पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में काफी महत्वपूर्ण होंगे। चैपल ने ईएसपीएनक्रिइंफो पर कालम में लिखा कि ब्रिटेन पहुंचने से पहले भारत के पास दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो विदेशी श्रृंखलाओं में हराने का मौका था। अगर वे ऐसा करते तो यह शानदार उपलब्धि होती। 
 
उन्होंने लिखा कि अब कोहली की टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने का खतरा मंडरा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम का मनोबल भी बढ़ा है जहां उनका मानना है कि घरेलू श्रृंखला में उनकी जीत की संभावनाओं में काफी इजाफा हुआ है। चैपल ने कहा कि अगर भारत दोनों श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बजरंग पूनिया फाइनल में, स्वर्ण से एक कदम दूर