मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. former india cricket captain ajit wadekar cremated with full state honours
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 19 अगस्त 2018 (12:00 IST)

अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (फोटो)

अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (फोटो) - former india cricket  captain ajit wadekar cremated with full state honours
मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का शुक्रवार को शिवाजी पार्क शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को 1971 में पहली जीत दिलाने वाले वाडेकर का 15 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। (सभी फोटो गिरीश श्रीवास्तव) 
 
 
बतौर मैनेजर, कोच और चयनकर्ता भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले वाडेकर वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के पहले कप्तान थे।

वाडेकर का पार्थिव शरीर वर्ली स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था।
 
क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विनोद कांबली, समीर दिघे, पूर्व हॉकी कप्तान एमएम सोमैया और मुंबई क्रिकेट संघ के मौजूदा तथा पूर्व अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिवसेना सांसद संजय राउत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे। 
 
वाडेकर के पार्थिव शरीर को खुले ट्रेक में दादर स्थित शिवाजी पार्क जिमखाना ले जाया गया। जिमखाना में भारत के पूर्व कप्तान संदीप पाटिल, निलेश कुलकर्णी, घरेलू क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2018 : निशानेबाज़ मनु-अभिषेक क्वालिफिकेशन से चूके