गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (17:19 IST)

हार्दिक पांड्‍या ने उठाया बड़े राज से पर्दा...

हार्दिक पांड्‍या ने उठाया बड़े राज से पर्दा... - Hardik Pandya
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक राज से पर्दा हटाते हुए कहा है कि उनके करीबी दोस्त और विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने विंडीज में उन्हें एक बार लगभग गिरफ्तार ही करा दिया था।
 
विदेशी दौरे के दौरान आमतौर पर मेजबान टीम के खिलाड़ी मेहमान खिलाड़ियों की टांग खिंचाई करते हैं और उनके साथ कुछ अलग ही तरह के मजाक करते हैं। ऐसा ही कुछ पांड्या के साथ हुआ जिसका कि जिक्र उन्होंने एक टीवी शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में किया।
 
पांड्या ने कहा कि पोलार्ड ने एक बार मेरी कुछ ज्यादा ही टांग खिंचाई की। एक बार तो उन्होंने एक पुलिस वाले को बुला लिया, जो मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह पुलिस वाला पोलार्ड का दोस्त था और इन दोनों ने मिलकर मुझे डराने की कोशिश की। हालांकि मुझे पता चल गया था कि दोनों मिलकर मेरे साथ मजाक कर रहे हैं और मेरी टांग खींच रहे हैं।
 
ऑलराउंडर ने साथ ही कहा कि उस दौरान मैं बिलकुल शांत खड़ा था। मैंने सोचा कि मैं भारतीय टीम को बुला लूं ताकि मामला सुलझ जाएगा, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मैंने देखा कि पोलार्ड का पुलिस वाला दोस्त जब किसी दूसरे व्यक्ति को फोन कर रहा था तो मुझे मालूम हो गया कि दोनों मिलकर मेरी टांग खिंचाई कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आतंक का रास्ता छोड़ने वाले फुटबॉलर मजीद का पुनर्वास