मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fan compares virat kohli puma cat drawing to majnu bhai drawing, see memes
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (16:40 IST)

विराट कोहली ने बनाई ऐसी ड्राइंग, फैंस ने मजनू भाई से की तुलना [VIDEO]

विराट कोहली ने बनाई ऐसी ड्राइंग, फैंस ने मजनू भाई से की तुलना [VIDEO] - fan compares virat kohli puma cat drawing to majnu bhai drawing, see memes
Virat Kohli Puma Cat Drawing : विराट कोहली जो अपनी खूबसूरत बैटिंग, फिट बॉडी और ऑन एंड ऑफ ग्राउंड मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्हें देख कर लोगों को लगता होगा कि शायद ही उनमें कोई कमी होगी, वे उनके फैंस को हर चीज़ में परफेक्ट नजर आते हैं लेकिन एक चीज़ है जिसे देख कर आप कहेंगे कि अरे इनसे अच्छा तो एक बच्चा कर लेता है, वो चीज़ है विराट कोहली की ड्राइंग।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्यूमा कैट (Puma Cat) की ड्राइंग बनाते नजर आए और उन्होंने उस कैट की ऐसी ड्राइंग बनाई कि उसे देख फैंस विराट की ड्राइंग को वेलकम फिल्म के फेमस करेक्टर मजनू भाई से कम्पेयर करने लगे। 
 
कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह Leonardo DiCaprio स्टारर Titanic फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ पेंटिंग बनाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में, कोहली ने मजाकिया अंदाज में अपने पोस्ट को कैप्शन दिया: "बिल्ले से यह पूछना बहुत बड़ी गलती हो गई कि वह अपने जन्मदिन के लिए क्या चाहता है, बस मजाक कर रहा हूं! मैदान के अंदर और बाहर अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ हमेशा एक मजेदार समय होता है। जन्मदिन मुबारक हो Puma India 
फैंस के कुछ मीम्स देखिए जिन्हे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

यह तो हो गई मैदान के बाहर की बात लेकिन विराट कोहली के मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो वो भी अभी उनकी ड्राइंग जैसा ही चल रहा है। चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में 06 और 17 रन बनाए। इस से पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों में उन्होंने 24, 14 और तीसरे में 20 रन बनाए। उनका बल्ला आखिरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में दहाड़ा था जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की अहम पारी खेली थी।

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट पर सभी की निगाहें एक बार फिर कोहली के साथ साथ कप्तान रोहित पर भी होगी, जिनका बल्ला भी काफी वक्त से खामोश बैठा है।