गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England West Indies Day night Test
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अगस्त 2017 (17:30 IST)

इंग्लैंड ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में इंडीज को हराया

इंग्लैंड ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में इंडीज को हराया - England West Indies Day night Test
बर्मिंघम। एलेस्टेयर कुक (243) के जबरदस्त दोहरे शतक के बाद जेम्स एंडरसन की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में पारी और 209 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 
 
मेजबान इंग्लैंड ने कुक के शानदार दोहरे शतक के दम पर अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 514 रन बनाकर घोषित कर दी थी और उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की दोनों पारी जल्दी-जल्दी निपटाते हुए शानदार जीत अपने नाम की। वेस्टइंडीज की पहली पारी 47 ओवर में मात्र 168 रन पर सिमट गई और उसे फालोऑन खेलने में मजबूर होना पड़ा।
 
इसके बाद मेजबान गेंदबाजों ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 137 रन पर समेटते हुए पारी और 209 रन के अंतर से की बड़ी जीत अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने इस प्रकार अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच को यादगार बना दिया।
 
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में जर्मेन ब्लैकवुड (79) और दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट (40) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने दोनों पारियों में 5, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5, टोबी रोलैंड ने 4 और मोईन अली ने 3 विकेट लिए। कुक को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साक्षी, बजरंग व विनेश को दिखाना होगा दम