• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sakshi Malik
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अगस्त 2017 (17:34 IST)

साक्षी, बजरंग व विनेश को दिखाना होगा दम

साक्षी, बजरंग व विनेश को दिखाना होगा दम - Sakshi Malik
पेरिस। भारतीय सीनियर कुश्ती टीम के स्टार पहलवानों ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग और विनेश फोगाट को सोमवार से यहां शुरू हो रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दम दिखाना होगा और दिग्गज पहलवान सुशील कुमार के 2010 में जीते गए स्वर्ण पदक के इतिहास को दोहराना होगा।
 
सुशील और योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज पहलवान अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में भारतीय पहलवानों के पास मौका है कि वे विश्वस्तर पर अपनी छाप छोड़ें। सुशील भारतीय पहलवानों का हौसला बढ़ाने इस समय पेरिस में मौजूद हैं और उनकी मौजूदगी पहलवानों को इतिहास दोहराने के लिए प्रेरित करेगी। 
 
भारत की 24 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में पुरुष फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग तथा महिला वर्ग में अपनी दमदार चुनौती रखेगी। भारत को प्रतियोगिता में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट तथा पुरुषों में बजरंग, संदीप तोमर और प्रवीण राणा से उम्मीदें रहेंगी।
 
भारतीय टीम ने चैंपियनशिप से पहले पेरिस में ही 18 अगस्त तक विशेष ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। ट्रेनिंग कैंप के दौरान बजरंग ने राहुल मान को अंतिम चयन ट्रॉयल में 10-0 से हराकर 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में उतरने का अधिकार पाया था। (वार्ता)