मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket match, Ranji Trophy
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (16:45 IST)

मुंबई की रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में शानदार जीत के साथ विदाई ली

मुंबई की रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में शानदार जीत के साथ विदाई ली - Cricket match, Ranji Trophy
मुंबई। मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एकतरफा खेले गए अपने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन बुधवार को जीत की औपचारिकता पूरी कर ली और नौ विकेट से मैच जीत रणजी सत्र से विजय विदाई ले ली।
 
 
मुंबई को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मिला था और उसके बल्लेबाजों जय बिस्ता ने नाबाद 49 रन और विक्रांत विलास औती ने 34 रन की पारियां खेलकर 24.2 ओवर में नौ विकेट पर 92 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। विक्रांत को पंकज राव ने आउट किया जिससे मुंबई सभी 10 विकेट से जीत बोनस अंक हासिल करने से चूक गया। 
 
रणजी चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम मुंबई पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है और यह उसकी आठ मैचों में पहली जीत है। उसने पांच मैच ड्रॉ खेले हैं जबकि दो में वह पराजित रही है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की आठ मैचों में यह आठवीं हार है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
माराकाना हॉल ऑफ फेम’ में ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने पदचिन्ह लगाए