मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (21:18 IST)

पहले दिन 22 विकेट गिरे, बड़ौदा को पहली पारी की बढ़त

पहले दिन 22 विकेट गिरे, बड़ौदा को पहली पारी की बढ़त - Ranji Trophy Match
वड़ोदरा। विष्णु सोलंकी और दीपक हुड्डा के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से बड़ौदा ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' रणजी ट्रॉफी मैच में पहली पारी में 111 रनों की अहम बढ़त हासिल की जिसमें पहले ही दिन 22 विकेट गिरे।
 
 
कर्नाटक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और बड़ौदा ने उसे महज 112 रनों के स्कोर पर समेट दिया। उसके लिए कप्तान मनीष पांडे 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने सोलंकी (69 रन) और हुड्डा (60 गेंद में 51 रन) के अर्द्धशतकों से 223 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल की।
 
स्टंप तक कर्नाटक ने दूसरी पारी में 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इससे वह बड़ौदा से अब भी 98 रन से पीछे है। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ 11 और करुण नायर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। बड़ौदा के लिए लुकमान मेरीवाला और भार्गव भट्ट ने 3-3 तथा ऋषि अरोठे और सोएब ताई ने 2-2 विकेट चटकाए। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल और शुभांग हेगडे ने 4-4 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। (भाषा)