गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Woakes Joe Root
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (12:44 IST)

वोक्स बाहर, क्रेन टेस्ट पदार्पण करेंगे : रूट

वोक्स बाहर, क्रेन टेस्ट पदार्पण करेंगे : रूट - Chris Woakes Joe Root
सिडनी। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से यहां होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिससे युवा लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका मिलेगा।


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पुष्टि की कि वोक्स की चोट के बाद 20 साल के क्रेन खेलेंगे। वोक्स के स्कैन कराए गए और वे सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम श्रृंखला की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

वोक्स ने चार टेस्ट में 49.5 की औसत से 10 विकेट चटकाने के अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में 16.28 की औसत से 114 रन बनाए हैं। वोक्स इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य हैं इसलिए टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।
 
रूट ने कहा कि इससे सुनिश्चित होता है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं होगा जैसे कि वह पूरी गर्मियों के लिए बाहर हो गया था। उन्होंने कहा कि यह उसे उबरने के लिए एक हफ्ता और देगा और उम्मीद करते हैं कि जब यह मैच होंगे तो वह फिट और तैयार रहेगा। रूट ने दो टी-20 मैच खेलने वाले क्रेन के संदर्भ में कहा कि  वह उन टी-20 मैच में जिस तरह खेला वो दर्शाता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है और वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो चुनौती से पीछे हट जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आपने नहीं देखा होगा विराट और अनुष्का का ऐसा डांस (वीडियो)