गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Parking Garage Fire Destroys Roughly 1400 Cars in UK
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (07:23 IST)

इंग्लैंड की एक बहुमंजिला कार पार्किंग में आग, 1400 कारें खाक

fire in Parking garage
लीवरपूल। इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में नए साल के जश्न के दौरान एक बहुमंजिला कार पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई जिसमें 1400 कारें जलकर खाक हो गईं।
 
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जले हुए वाहनों के अवशेष और इमारत के ऊपर जमा हुआ धुंआ देखा जा सकता है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
 
पुलिस के मुताबिक 1600 कारों की क्षमता वाली इस बहुमंजिला कार पार्किंग में खड़ीं सभी 1400 कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस दुर्घटना का कारण एक वाहन में अचानक लगी आग हो सकता है। आग के कारण इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
 
यहां नजदीक के लीवरपूल इको एरिना में एक अंतरराष्ट्रीय हॉर्स शो चल रहा था जिसे देखने यहां कई लोग आए हुए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चिदंबरम बोले, सरकार के इस कदम से मध्यम वर्ग को लगेगा बड़ा झटका...