रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Threat to bomb Delhi Red Fort and Jama Masjid
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (20:14 IST)

Delhi : लालकिला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Red Fort
दिल्ली के लालकिले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए जाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बृहस्पतिवार सुबह गहन जांच की। सुबह 9 बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और दिल्ली अग्निशमन सेवा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सूचना मिलने पर बम निरोधक दल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA ने क्या कहा