शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy, Century
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (23:58 IST)

पुजारा ने श्रीलंका को दिया खतरे का संकेत

पुजारा ने श्रीलंका को दिया खतरे का संकेत - Cheteshwar Pujara, Ranji Trophy, Century
राजकोट। शानदार फार्म में खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में एक और शतक जड़कर श्रीलंकाई टीम को 16 नवंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए खतरे का संकेत दे दिया है। 
           
सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन गुरुवार को नाबाद 115 रन की शानदार पारी खेली और ओपनर स्नेल पटेल (नाबाद 156) के साथ टीम को एक विकेट पर 311 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
         
सौराष्ट्र का पहला विकेट 59 रन पर गिरने के बाद पुजारा और पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 252 रन की अविजित साझेदारी कर डाली। रोबिन उथप्पा 30 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने 188 गेंदों पर नाबाद 115 रन में 15 चौके लगाए हैं जबकि पटेल ने 277 गेंदों पर नाबाद 156 रन में 21 चौके लगाए हैं। 
         
पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 204 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस तरह लगातार दूसरा शतक बना डाला जो प्रथम श्रेणी में उनका 43वां शतक है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता में खेला जाना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई अपने 500वें मैच में 171 पर ढेर