शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy Tripura
Written By
Last Modified: वडोदरा , शनिवार, 4 नवंबर 2017 (23:09 IST)

रणजी ट्रॉफी : त्रिपुरा ने बड़ौदा को ड्रॉ पर रोका

रणजी ट्रॉफी : त्रिपुरा ने बड़ौदा को ड्रॉ पर रोका - Ranji Trophy Tripura
वडोदरा। त्रिपुरा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में शनिवार को बड़ौदा को ड्रॉ पर रोककर अंक बांटे। बड़ौदा ने दूसरी पारी में छह विकेट 85 रन पर गंवा दिए।
 
बड़ौदा के पहली पारी के 521 रन के जवाब में त्रिपुरा की टीम ने 436 रन बनाए थे। त्रिपुरा ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 324 रन से आगे खेलना शुरू किया। 
 
कल 123 रन पर खेल रहे बल्लेबाज एसके पटेल 158 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशपाल सिंह ने 90 रन बनाए। बड़ौदा ने दूसरी पारी में छह विकेट 85 रन पर गंवा दिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी : आंध्र ने मप्र को हराकर दर्ज की पहली जीत