• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Board President XI, Practice Match
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (17:43 IST)

दिवाली पर आतिशबाजी करने उतरेगा बोर्ड एकादश

दिवाली पर आतिशबाजी करने उतरेगा बोर्ड एकादश - Board President XI, Practice Match
मुंबई। बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां ब्रेबोर्न  स्टेडियम में होने वाले दूसरे एकदिवसीय अभ्यास मैच में भी कीवियों को झटका देकर  दिवाली पर आतिशबाजी करने के इरादे से उतरेगी।
 
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 30 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले भी भारत 'ए' टीम ने न्यूजीलैंड 'ए' को 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। न्यूजीलैंड 'ए' टीम के कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम शामिल किए गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
 
बोर्ड एकादश ने पहले अभ्यास मैच में 9 विकेट पर 295 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के  बाद न्यूजीलैंड की चुनौती को 47.4 ओवर में 265 रन पर थाम लिया था। इस हार में  कीवी टीम के लिए यही एक अच्छी बात रही कि उसके शीर्षक्रम के 6 बल्लेबाजों ने क्रीज  पर टिककर रन बनाए। हालांकि इनमें से सिर्फ टॉम लाथम (59) ही अर्द्धशतक बनाने में कामयाब हो पाए।
 
मार्टिन गुप्तिल ने 22, कोलिन मुनरो ने 26, कप्तान केन विलियम्सन ने 47, रॉस टेलर ने  34 और मिशेल सेंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया। पुछल्ले बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम  ने भी उपयोगी प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदों में 33 रन ठोंके। कीवी टीम इस प्रदर्शन से यह  उम्मीद कर सकती है कि वह भारत के खिलाफ पहले वनडे में कड़ी चुनौती पेश करेगी जिसने हाल में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था।
 
न्यूजीलैंड के लिए इस हार में एक और उत्साहजनक प्रदर्शन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट  बोल्ट का रहा जिन्होंने 9 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट झटके। बोल्ट एकदिवसीय  सीरीज में भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
 
भारत को ध्यान रखना होगा कि किस तरह उसके बल्लेबाजों ने गुवाहाटी में दूसरे ट्वंटी-20  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ के सामने समर्पण  कर दिया था। बेहरनडोर्फ ने 4 ओवरों में मात्र 21 रन देकर भारत के शीर्ष 4 बल्लेबाजों  रोहित शर्मा, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे को पैवेलियन की राह  दिखाई थी। 
 
बोर्ड एकादश के लिए पिछले अभ्यास मैच में उसके शीर्ष 3 बल्लेबाजों 17 साल के पृथ्वी  शॉ, लोकेश राहुल और करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 66, 68 और 78  रन बनाए थे। राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है।  पहले मैच में अर्द्धशतक के बाद उनके पास दूसरे मैच में भी खुद को साबित करने का मौका  रहेगा।
 
युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को विकेट पर टिकने की क्षमता दिखानी होगी। पिछले रणजी  सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत का हाल में बल्ले से कोई बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं  रहा है। उन्होंने 23 सितंबर को विजयवाड़ा में न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ 67 और उससे पहले  1 अगस्त को प्रीटोरिया में अफगानिस्तान 'ए' के खिलाफ 60 रन बनाए थे। इन 2  अर्द्धशतकों को छोड़ दिया जाए तो उनका बल्ला उम्मीदों के अनुरूप रन नहीं उगल रहा है।
 
बोर्ड एकादश की टीम यदि इस मैच में भी न्यूजीलैंड को झटका दे देती है तो मेहमान टीम  का वनडे सीरीज शुरु होने से पहले ही मनोबल गिर जाएगा। लेकिन इस मैच को जीतने की स्थिति में कीवी टीम वनडे सीरीज में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेडरर के घर में होने वाले टूर्नामेंट से हटे नडाल