• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand cricket team
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (17:47 IST)

अभ्यास मैच में तैयारी मजबूत करने उतरेगी न्यूजीलैंड

अभ्यास मैच में तैयारी मजबूत करने उतरेगी न्यूजीलैंड - New Zealand cricket team
मुंबई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 22 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही सीमित ओवर सीरीज से पूर्व यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को पहले अभ्यास मैच में तैयारियों को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने रविवार को पत्रकारों से कहा था कि  भारत को उसी की जमीन पर हराना हमेशा मुश्किल होता है। इसके अलावा भारत के पास  युजवेंद्र चहल और 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन कलाई के स्पिनर भी  हैं, जो कीवी टीम के खिलाफ काफी चुनौती पेश कर सकते हैं और ऐसे में मुख्य सीरीज से  पूर्व उन्हें तैयारियों की जरूरत है।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में इस बार चयनकर्ताओं ने रविवार को ही भारत 'ए' के खिलाफ  संपन्न हुई न्यूजीलैंड 'ए' टीम से भी 6 खिलाड़ियों को उतारा है। 'ए' खिलाड़ी भारतीय  जमीन पर खेलने का अनुभव हासिल कर चुके हैं और यहां की परिस्थितियों में खुद को  काफी हद तक ढाल चुके हैं जिसका मेहमान टीम को फायदा मिल सकता है। कीवी टीम ने  भारत पहुंचने के बाद मुंबई में काफी अभ्यास भी किया है।
 
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को उतारा है लेकिन टीम के सीनियर  खिलाड़ियों कप्तान विलियम्सन, रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल पर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन  करने का अधिक दबाव रहेगा, वहीं न्यूजीलैंड 'ए' सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत  राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज टॉड एस्ले, गेंदबाज ग्लेन फिलिप,  कॉलिन मुनरो, हैनरी निकोल्स, जॉर्ज वर्कर से भी अच्छे खेल की उम्मीद होगी।
 
न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिए थे कि वे टॉम लाथम  और गुप्टिल को ही ओपनिंग जोड़ी के रूप में मौका देना चाहते हैं। अभ्यास मैच में संभव  है कि कोच अपनी ओपनिंग जोड़ी के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखें और संभव है कि कीवी  खिलाड़ियों का अभ्यास मैच में प्रदर्शन ही सीरीज में अंतिम एकादश के संयोजन को तय  करेगा। 
 
मेहमान टीम के कप्तान विलियम्सन ने यह भी संकेत दे दिया है कि बाकी विदेशी टीमों  की ही तरह उनकी चिंता भी भारतीय स्पिनरों को लेकर अधिक है। इसी महीने संपन्न हुए  ऑस्ट्रेलिया के सीमित दौरे में भी स्पिनरों खासकर कुलदीप और युजवेंद्र की भूमिका अहम  रही थी और खुद विलियम्सन ने माना कि भारतीय टीम के लिए इन 2 विश्वस्तरीय कलाई  के स्पिनरों की मौजूदगी फर्क पैदा करेगी। 
 
अभ्यास मैच में निश्चित ही कीवी बल्लेबाजों का ध्यान भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों  का मजबूती से सामना करने पर रहेगा। बोर्ड एकादश में शाहबाज नदीम और राहुल चहर  न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने चुनौती रख सकते हैं, वहीं स्पिनरों के लिए मददगार  भारतीय पिचों पर न्यूजीलैंड की टीम से मिशेल सेंटनेर को फायदा मिल सकता है।
 
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।  टीम की कप्तानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दी गई है जिन्होंने भारत 'ए' टीम में अच्छा  प्रदर्शन किया था। इसके अलावा करुण नायर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ  सभी को चयनकर्ताओं ने बड़ी टीम के खिलाफ खुद को दिखाने का बढ़िया मौका दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप : मैक्सिको का सामना करने को तैयार ईरान